अब नामुमकिन भी मुमकिन है। इन्हीं शब्दों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की इंकबाली धरती से विरोधियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने भाजपा के खिलाफ महागठबंधन को महामिलावट की राजनीति करार देते हुए तंज कसा कि वंशवाद और भ्रष्टाचार को बचाने के लिए दागियों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों ने हाथ मिलाया है। पाकिस्तान पर एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि स्वार्थ की राजनीति के लिए सेना के पराक्रम पर शक करने वाले नेताओं की करतूत के चलते पाकिस्तान को दुनिया में बचाव का मौका मिल रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कानपुर के पनकी थर्मल पावर हाउस समेत आगरा मेट्रो तथा कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास के प्रमाणपत्र सौंपे।